रविवार को जमीन विवाद के चलते उपमंडल डलहौजी की भांदल पंचायत के तहत चांचू धार में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक महिला जम्मू-कश्मीर के भेड़-बकरियां और मवेशी चराने वाले एक समुदाय से सम्बन्ध रखती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम शाम को मौके पर पहुंची। इसके बाद परिजनों के बयानो के आधार पर पुलिस टीम ने नूरपुर से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
जम्मू-कश्मीर से अपने मवेशियों को चराने के लिए उक्त समुदाय के लोग उपमंडल डलहौजी के तहत भांदल पंचायत की चांचू धार में पहुंचे थे। रविवार को महिला अपने घोड़ों को चराने के लिए बेटी के साथ धार पर गई हुई थी। यहां जम्मू-कश्मीर की तरफ से आए उक्त समुदाय के लोगों के साथ मवेशी न चराने को लेकर बहस हो गई। महिला ने मवेशी चराने से पीछे न हटने की बात कही। जिसके बाद उन लोगों ने महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया जिस कारण उक्त महिला की मौत हो गई । रोती-बिलखती छोटी बच्ची को परिजनों को घटना की सूचना देने के लिए वहां से भगा दिया। बच्ची ने अपने डेरे पर पहुंच कर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। तब तक हादसे को अंजाम देने वाले भाग चुके थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। देर शाम तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि महिला की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए नूरपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और अब जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। जिसके बाद आगामी कारवाही अमल में लाई जाएगी ।