बनीखेत 31 मई 2025 : आज बनीखेत क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा की गई संयुक्त चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया, जिसका नंबर HP 65-5167 है, जब सीमेंट से भरे इस ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसके भीतर छुपाकर ले जाई जा रही 200 पेटियाँ अवैध शराब बरामद की गईं। वाहन चालक से पूछताछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह शराब बिलासपुर (काकू नामक व्यक्ति) से चंबा भेजी जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चालक ने खुलासा किया इस शराब की खेप को चंबा भेजा जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई है और चंबा में किसे सप्लाई की जानी थी।