आज जनजातीय विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल विधायक भरमौर डॉक्टर जनक राज की अध्यक्षता में केंद्रीय सड़क परिवहन मन्त्री भारत सरकार नितिन गड़करी से मिला, इस दौरान उनके द्वारा पाँगी भरमौर विधानसभा की प्रमुख माँगों की उनके समक्ष चर्चा की गई इस दौरान उनके द्वारा मुख्य रूप से होली उतराला सड़क निर्माण कार्य को केंद्र सरकार की सहायता की माँग, प्रस्तावित पठानकोट किल्लाड राष्ट्रीय उच्च मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने, धर्मशाला से ब्रेही (धरवाला) वाया लमडल सड़क/सुरंग मार्ग से जोड़ने, पठानकोट से क़िलाड से सुराल से लेह मार्ग जो सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से विचार करने, भनोड़ी से प्रेग्राँ( किल्लाड) प्रस्तावित 21 कि॰मी॰ रज्जु मार्ग निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिये माँग पत्र सौंपा वंही इस दौरान माननीय मन्त्री नितिन गड़करी ने क्षेत्र की माँगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाने का आश्वासन दिया