चंबा में तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर पतोगन के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर चलती कार पर आ गिरा। जिस कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हैं। सभी कार सवार बैरागढ़ जातर देखने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया और शवों को खाई से निकाला। मरने वालों की पहचान मान देई पत्नी चैन लाल आयु 38 वर्ष व क्यूम खान पुत्र शेर मुहम्मद आयु 33 वर्ष निवासी गांव व डाकघर थनेईकोठी के रूप में हुई। इसके अलावा केहर सिंह पुत्र मोती राम आयु 39 वर्ष, कमाल दीन उर्फ काकू पुत्र किरम आयु 23 वर्ष, पूजा पुत्री मान सिंह आयु 19 वर्ष, मनीषा पत्नी केसू आयु 32 वर्ष निवासी गांव व डाकघर थनेईकोठी तहसील चुराह घायल हैं।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1 बजे घटा जिसमे कार तीसा-बैरागढ़ मार्ग के पतोगन के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार पर आ गिरा। इस कारण चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर एक पेड़ से टकरा गई। कार को खाई में गिरता देख आसपास के स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना तीसा को भी दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकालकर तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 25 हजार व घायलों के परिजनों को 5 5 हज़ार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है।