चम्बा सदर विधायक नीरज नैयर ने मुहल्ला माई का बाग सामुदायिक भवन मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चम्बा विधानसभा क्षेत्र के विकास मे कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले माई का बाग मे पहुंचने पर जालपा माता मंंदिर कमेटी की कार्यकारिणी ने सदर विधायक नीरज नैयर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, ब्लॉक महासचिव दीपक कुमार, ब्लॉक सचिव मनोज काशव, उपाध्यक्ष परवेद कृष्ण, सुलतानपुर की पार्षद सीमा कुमारी, जालपा मंदिर कमेटी के प्रधान पुष्प नाथ, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मैहरा, उप प्रधान जयदेव व समस्त कार्यकारिणी सदस्य व मुहल्ला वासी मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए धनराशि देने की घोषणा की, वहीं विधायक ने बताया कि सुलतानपुर मे आने वाले समय मे पर्यटन के विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि चम्बा के विकास के लिए हैली टैक्सी योजना इसी वर्ष शुरू की जाएगी इससे चम्बा मे पर्यटन को पंख लगेगें। वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही सुलतानपुर वार्ड मे निर्माणाधीन सीवरेज स्कीम को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उदयपुर में डे बोर्डिंग स्कूल खुलेगा , पुलिस लाइन बारगाह मे जल्द इंडोर स्टेडियम बनेगा व चुवाडी़ चम्बा टनल के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिलने पर जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा।