चम्बा में पुलिस द्वारा शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को 3 मामलों में कुल 14,22,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसमें पहले मामले में पुलिस थाना किहार के दल ने सलूणी बाजार में गश्त के दौरान कुलदीप सिंह गांव गोठ डाकघर व तहसील सलूणी जिला चम्बा के कब्जे से अवैध शराब जिसमें 134 पेटियों में ऊना नम्बर 1 कुल 12,15,000 मिलीलीटर और एक पेटी ओल्ड मोंक बरामद की है।
वंही दूसरे मामले में पुलिस थाना चम्बा के दल ने सरोल में गश्त के दौरान संजय कुमार गांव बगोट डाकघर सरोल तहसील व जिला चम्बा के कब्जे से 4 पेटी अवैध शराब मार्का ऊना नम्बर 1 कुल 36000 मिलीलीटर बरामद की। तीसरे मामलें में पुलिस थाना डलहौजी के दल ने लक्कड मंडी में गश्त के दौरान धीरेन्द्र निवासी वार्ड नम्बर 2 मकान नम्बर 11 लोहली तहसील डलहौजी जिला चम्बा के कब्जे से 19 पेटियों में कुल 1,71,000 मिलीलीटर शराब मार्का ऊना नम्बर 1 बरामद की।
उपरोक्त तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेष आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।