वीरवार 11 अप्रैल 2024 को एएनटीएफ एण्ड एफयू कांगड़ा के दल ने गोली ज़ीरो पाॅंइंट में गश्त व नाकाबंदी के दौरान बबलू कुमार निवासी गड़ियार डाकघर गोली तहसील डलहौजी जिला चम्बा के कब्जे से कुल 192 अफीम के पौधे बरामद किए गए जिस पर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 18 के अन्तर्गत अभियो दर्ज किया गया है, व अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।