हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में ढकोग-तरेला-बन्नी मार्ग पर तरेला के समीप कार के खाई में गिरने से महिला समेत चार की मौत का मामला सामने आया है। घटना में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसा मंगलवार दोपहर बाद हुआ, जब चारों लोग ढकोग से तरेला की तरफ जा रहे थे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया, मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनस राम गांव तरेला, ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला और घुघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औराफाटी तहसील भरमौर और पवना देवी पत्नी मदन लाल निवासी सुलो के रूप में हुई है।
घटना में ढकोग से करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे गाड़ी सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकाला। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, और पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।