भरमौर : श्री मणिमहेश न्यास अध्यक्ष व एडीएम कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मणिमहेश यात्रा के दौरान कुली, घोड़े व खच्चरों की दरें निर्धारित की गई हैं। भरमौर से लेकर हड़सर, धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड और डल झील तक कुली, घोड़े व खच्चरों की सवारी और सामान की दरें अलग-अलग रहेंगी। रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर कुली से 100 रुपए, घोड़ा व खच्चर (सामान) के लिए 700 रुपए और घोड़ा व खच्चर (सवारी) के 700 रुपए लिए जाएंगे। हड़सर से धनछो के लिए कुली के दाम 500 रुपए रहेंगे, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 700 और घोड़ा-खच्चर (सवारी) के लिए 1100 प्रति सवारी रहेगी। इसी तरह हड़सर से सुंदरासी के लिए कुली के दाम 900, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 900, घोड़ा-खच्चर (सवारी) के लिए 1700, हड़सर से गौरीकुंड के लिए कुली के दाम 1100, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 1100, घोड़ा-खच्चर (सवारी) 2500, हड़सर से मणिमहेश डल झील के लिए कुली के दाम 1300, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 1300, घोड़ा-खच्चर (सवारी) 2800।
धनछो से गौरीकुंड के लिए कुली के दाम 700, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 700, घोड़ा-खच्चर (सवारी)1300, धनछो से मणिमहेश डल झील के लिए कुली के दाम 850, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 850, घोड़ा-खच्चर (सवारी)1600, सुंदरासी से गौरीकुंड के लिए कुली के दाम 350, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 350, घोड़ा-खच्चर (सवारी) 800, सुंदरासी से मणिमहेश डल झील के लिए कुली के दाम 500, घोड़ा-खच्चर (सामान) के लिए 500, घोड़ा-खच्चर (सवारी) 950 और गौरीकुंड से मणिमहेश डल झील के लिए कुली के दाम 200, घोड़ा- खच्चर (सामान) के लिए 200, घोड़ा-खच्चर (सवारी) 300 रुपए की दरें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि हड़सर से मणिमहेश और वापसी के लिए घोड़ा-खच्चर (सवारी) का मूल्य 4700 प्रति सवारी निर्धारित किया गया है।