सदर विधायक नीरज नैय्यर की अध्यक्षता में आज शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन और अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर से शहर के चौगान नंबर- 3 को दो पहिया वाहन के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया है।
विधायक ने कहा कि शहर में वाहनों के पार्किंग को लेकर कोई उचित स्थाई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। चूंकि शहर में पार्किंग की स्थाई व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन और अध्यक्ष नगर परिषद चम्बा नीलम नैय्यर भी मौजूद रहे।
नीरज नैय्यर ने कहा कि जब तक शहर में पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक चौगान नंबर-3 को जल्द अस्थाई पार्किंग के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने नगर परिषद को जल्द से जल्द जनरल हाउस आयोजित कर चौगान को खोलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चौगान में केवल दोपहिया वाहन को ही पार्क करने की अनुमति दी जाएगी तथा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह पार्किंग सुविधा प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी। रात के समय चौगान में किसी भी प्रकार के वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करेगा की रात के समय कोई भी वाहन चौगान में पार्क ना।
उन्होंने कहा कि शहर में रोज जिलाभर के लोग खरीदारी व अन्य दिनचर्या के कार्यों को निपटने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचते है लेकिन उन्हें अपने वाहनों को पार्क करने के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है जिससे उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।