सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 33/11 केवी 2×10 एम.बी.ए सब स्टेशन चम्बा व इसके अंतर्गत आने वाले सभी 11 के वी फीडर के आवश्यक रख रखाव एंव जरूरी मुरम्मत हेतु दिनांक 23 अक्टूबर 2024 बुधवार को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक समस्त चम्बा शहर, सुल्तानपुर, परेल, हरदासपुरा, मुगला, जुलाहकड़ी, सरोल, खज्जियार व इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसके साथ इसी दिन 33/11 केवी मरेड़ी व 33/11 केवी जरंगला सब स्टेशन के रख रखाव एवम् जरूरी मुरम्मत हेतु विद्युत अनुभाग मरेडी, साहू और मेहला के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में इस समय अवधि के लिए विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। यह शटडाऊन पूर्णतया मौसम पर निर्भर रहेगा। अतः सभी उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की जाती है। जारीकर्ता वरिष्ट अधिषाषी अभियंता विद्युत मण्डल चम्बा।