चंबा पुलिस द्वारा नशे के तस्करो के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत एक ओर कामयाबी हासिल की है, आज यातायात चैक पोस्ट तुनुहट्टी के दल ने नियमित यातयात चैकिंग के दौरान पिकअप नम्बर एचपी 73 5099 के डैशबोर्ड से कुल 414 ग्राम चरस बरामद की है। गाड़ी का चालक केवल गांव टिकरू तहसील डल्हौजी चम्बा का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी पर मादम द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।