चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत चंबा पुलिस ने पिछली रात परेल पुल के पास एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता बिते देररात को शहर से महज कुछ दूरी पर मिली। जब चंबा सदर थाना की टीम परेल पुल के समीप गश्त पर थी तो उसी दौरान टीम ने नाकाबंदी कर दी। नकाबंदी के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका तो युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो युवक के पास 10.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक की पहचान चन्दन पुत्र दर्शन कुमार H. No. 454/A रेलवे कालानी वी-व्लॉक जी.पी.ओ. अमृतसर थाना सलामाबाद जिला अमृतसर पंजाब के के रूप मे हुई है। पिछली रात परेल पुल के पास पुलिस टीम द्वारा नाका लगाया गया था जिस दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है। वहीं पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।