राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला चंबा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार व लेखक भूपेंद्र जसरोटिया मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास महाजन विशेष अतिथी रहे। इस अवसर पर 50 छात्राएं सामाजिक सेवा के शिविर में विभिन्न दैनिक गतिविधियों में भाग लेंगी। इस अवसर पर भूपिंदर जसरोटिया ने छात्राओं को समाज सेवा के महत्व को समझाया । सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए। जीवन में त्याग , सेवा व परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। मानव सेवा ही राष्ट्र सेवा है।
प्रयावर्ण की रक्षा के लिए भी सबको आगे आना होगा।भूपिन्द्र जसरोटिया ने रावी नदी पर पड़ रहे अत्यधिक बांधों के दुष्प्रभाव व शहर का गंदा पानी रावी में मिलने पर नदी की दर्द भरी दास्तां को ‘मैं सुक्कि अपणे बजोगा मेरा रूणे जो दिल करदा’गाने के द्वारा रेखांकित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विकास महाजन ने भी एनएसएस के महत्व को समझाया व लग्न से इस शिविर में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पूजा मरवाह ने मंच का संचालन भी किया। विद्यालय के अध्यापक ताहिर मिर्जा व राजीव शर्मा ने आयोजक की भूमिका निभाई। इस शिविर में योगा विषय में स्वर्ण पदक विजेता पारुल जसरोटिया भी छात्राओं को योग में विशेष प्रशिक्षण देंगी।ताहिर मिर्जा अध्यापक ने आज के आयोजन का समापन किया।