बीते 10 दिसंबर को ढाई किलो चरस के मामले में नामजद मुख्य सरगना को पुलिस ने चंबा के किहार से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान यासीन निवासी गांव सिमरा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ जिला चंबा में भी पहले ही चार मामले चल रहे हैं। पुलिस थाना डमटाल के तहत 10 दिसंबर को भदरोया में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी की तलाशी के दौरान केवल निवासी गांव लुनेक तहसील चुराह जिला चंबा और मानसिंह निवासी गांव डुलारा तहसील चुराहा जिला चंबा के कब्जे से ढाई किलो चरस बरामद की गई थी। इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल लाया गया था, जहां इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। अब पुलिस ने मुख्य सरगना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने की।