हिमाचल के धर्मशाला के नोरबुलिंगा में लाहौल-स्पीति की 18 वर्षीय छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। छात्रा फतेहपुर के समीप नोरबलिंगा में एक किराये के मकान में रहती थी, और वह बारहवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस टीम छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल को खंगाल रही है। वहीं उसके सोशल मीडिया अकाउंट से भी सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है।
लाहौल-स्पीति की रहने वाले 18 वर्षीय यह छात्रा पिछले 2 दिन से ट्यूशन के लिए नहीं गई। इसके चलते उसके पड़ोसियों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। तो पुलिस की मौजूदगी में जब छात्रा के कमरे को खोला गया तो कमरे में छात्रा मृत अवस्था में पाई गई। प्रथम दृष्टया यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने इसकी सूचना फोरेंसिक टीम को भी दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी है। मृत मिली छात्रा के गले में शॉल लिपटी हुई थी। छात्रा के गले पर गला घोंटने के निशान पाए गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक उसके कमरे से पुलिस को सिगरेट के पैकेट और बीयर के कुछ कैन भी मिले हैं।
छात्रा ऑनलाइन पढ़ाई कर ही थी, वहीं ट्यूशन आदि भी जाती थी। छात्रा का शव करीब एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इसी शाॅल से छात्रा का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। माना जा रहा है कि हत्या से पहले छात्रा के कमरे में कुछ लोगों ने पार्टी की थी। पार्टी के बाद आगे क्या हुआ, इसका खुलासा पुलिस की छानबीन में ही चलेगा। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।