जिला चंबा के भरमौर में ग्रीनको के पावर हाउस की बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान, भरमौर में 70 MW बिजली का उत्पादन कर रही विद्युत कंपनी ब बुद्धिल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के ग्रीनको के पावर हाउस में वीरवार को शांम 4:30 बजे शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारण देखते ही देखते ग्रैंको कंपनी का स्टोर वह रिहाइसी कमरे पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गये। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दल खड़ा मुख मौके पर पहुंचा और समय रहते आग को काबू में पा लिया। हालांकि तब तक आग यहां चार कमरों को पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि जहां पर यह घटना हुई उसे मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर ही फायर ब्रिगेड सर्विस स्टेशन तैनात था । लिहाजा यह घटना और भयंकर हो सकती थी। आग लगने के कारणो का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। ग्रीनकों कंपनी पिछले कई सालों से यहां पर 70 मेगावाट विद्युत तैयार कर रही है और इस विद्युत परियोजना का पावर हाउस भी यहीं पर है। लिहाजा यहां पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। बहरहाल मामले की छानबीन की जा रही है।