पुलिस द्वारा नशे के तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक और कामयाबी हासिल की है जिसमे बालू के पास एक व्यक्ति को 3.55 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को एनटी नार्को टास्क फोर्स कांगड़ा के दल ने एएसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर बालू के समीप नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बालू सब्जी मंडी के समीप गणेश मंदिर के पास एक व्यक्ति चिट्टा बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत बालू सब्जी मंडी के पास पहुंचा।
इस दौरान पुलिस दल ने वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान विकास निवासी गांव सरोल के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।