हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी उपमंण्डल में जांव मोड़ के पास जाजर में कार के लुढ़कने का मामला सामने आया है। हादसे में एक कार चालक की मौके पर ही की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8:15 बजे पुलिस थाना आनी में सूचना प्राप्त हुई कि एक कार संख्या HP 14 E 8222 जाँव मोड़ के पास जाजर में लगभग 100 मीटर नीचे लुढ़क गयी। हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस पर थाना आनी में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक की पहचान चालक सूरज प्रकाश आयु 35 वर्ष पुत्र ज्ञान चंद विला, निचली धार पीओ टांडी उपतहसील नीदर के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।