बीते रात सोमवार को रामपुर के ऊना-संतोषगढ़ मार्ग पर पीरा दी दरगाह के पास कैंटर की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है, घटना में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी है। हादसे के बाद मौके से फरार हुए चालक को पुलिस ने रेड लाइट चौक पर पकड़ लिया। घटना में मृत युवक ऋषभ, पुत्र बहादुर सिंह, निवासी नंगड़ा, जिला ऊना का रहने वाला था। जबकि कैंटर चालक की पहचान ईशान खान, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
सोमवार को नंगड़ा निवासी ऋषभ अपनी पत्नी सोनिया के साथ बाइक पर ऊना से घर जा रहे थे। रामपुर पहुंचने पर संतोषगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से एक कैंटर आया और बाइक को टक्कर मार चालक मौके से फरार हो गया। कैंटर की टक्कर से बाइक सवार ऋषभ और उसकी पत्नी सोनिया साथ लगती नाली में जा गिरे। हादसे में घायल दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जंहा उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई। घायल महिला का उपचार जारी है। हादसे के बाद से फरार कैंटर को ऊना रेड लाइट के समीप पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।