राजकीय महाविद्यालय चंम्बा में रोवर रेंजर इकाई द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त राजेश शर्मा रहे । कार्यक्रम के शुभ आरंभ रोवर लीडर डॉ. संतोष कुमार ने मुख्य अतिथि और महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. विद्यासागर शर्मा को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि राजेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोवर रेंजर एक सेवा की संस्था है जो हिमाचल प्रदेश में 1911 में आरंभ हुई जो कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। इसका उदेश्य आज के युवाओ की प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है और उन्हें इन मंच प्रदान करना है। उन्होंने स्काउटिंग यूनिट के काम करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने स्काउटिंग की पुस्तकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । रोवर रेंजर शिविर के दौरान कौन सी समस्याओं आती है और उनके निपटने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम किस तरह आने वाले शिवर में भाग ले सकते है इस बारे मे भी जानकारी परदान की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोवर रेंजर इकाई का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। हमारा मिशन है कि हम युवाओं को शिक्षित करें, उन्हें प्रेरित करें, और उन्हें अपने समाज में सकारात्मक योगदान करने के लिए तैयार करें। रेंजर लीडर डा. शिवानी अब्रोल ने सभी रोवर रेंजर को आने वाले शिवरो में बड़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्ररित किया और उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया की आने वाले समय में महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे अंत में डॉ शिवानी जी ने जिला संगठन आयुक्त राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य डॉ विद्यासागर शर्मा जी का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका रोवर निशांत ने निभाई।