केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने चंबा जिला के तीसा के कालोनी मोड स्थित एनएचपीसी कालोनी में क्वार्टरों की सबलेटिंग और दो उप डाकघरों में लाखों रूपए के गडबडझाले की शिकायत की जांच को लेकर दबिश दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने तीसा में एनएचपीसी कालोनी में औचक्क दबिश के बाद उप डाकघरों में हुए लाखों रूपए के गबन की जांच आरंभ कर दी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो टीम के चंबा में दबिश देने के बाद हडकंप मच गया है। हालांकि केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम के चंबा में शिकायतों की जांच के लिए दबिश देने को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि तीसा के कालोनी मोड में क्वार्टरों की सबलेटिंग की गई है।
इसके साथ ही दो उप डाकघरों में जमाकर्ताओं के 35.26 लाख रूपए का गबन हुआ है। इन शिकायतों के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरों की टीम ने तीसा के कालोनी मोड स्थित कालोनी में देर रात दबिश दी। जहां टीम ने कालोनी के क्वार्टरों में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस कार्रवाई की बाकायदा टीम ने फोटो व वीडियोग्राफी भी की। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने डाक विभाग के दो उप डाकघरों में जमाकर्ताओं के लाखों रूपए के गबन के मामले को लेकर भी दस्तावेज जांचे हैं। बहरहाल, केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने तीन मामलों की जांच को लेकर चंबा जिला में डेरा डाल दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम शिकायतों की वास्तविकता जानने को लेकर दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।