हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के जवालामुखी के पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत अलूहा में एक महिला की ऊंची पहाड़ी से गिरने पर मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल देहरा भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की। ग्राम पंचायत अलूहा के उपप्रधान दिलीप सिंह ने थाना खुंडियां में घटना की सूचना दी थी। दिलीप सिंह ने पुलिस को बताया कि विमला देवी आयु 60 वर्ष पत्नी स्व. मिल्खी राम, निवासी गांव अलूहा टिहरी, घास काटने गई थी। जिस दौरान घास काटते समय उसने संतुलन खो दिया और पहाड़ी से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायत उपप्रधान दिलीप सिंह व मृतक के परिजनों बेटे देवराज और मृतका के देवर अमर सिंह व बहू के बयान लिए। मृतक महिला की बहू दर्शना कुमारी ने बताया कि वह और उनकी सास शनिवार को कंडा उमरी में अपनी घासनी में घास काटने गई हुई थी, अचानक उनकी सास का पैर पहाड़ी पर फिसल गया और वह लगभग 70 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरी। जब तक परिवार के लोग पहुँचते तब तक उनकी सास की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर मामले पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।