स्टीकर के माध्यम से देश के प्रति अपना दायित्व निभाने को लेकर 1 जून को मतदान करने की अपील के साथ मतदाताओं के सहायतार्थ टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी प्रदान की गई है । यहां प्रमुख बात यह है कि ज़िला में 10 गैस एजेंसियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को हर माह औसतन लगभग 50,000 (पचास हजार) के करीब सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। इस तरह से मतदाता जागरूकता का यह संदेश दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा । मुकेश रेपसवाल ने आगे बताया कि ज़िला में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) आरंभ किया गया है । इस कार्यक्रम के माध्यम से ज़िला के दूर -दराज क्षेत्रों में भी प्रभावी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद सिंह चौहान, अर्थशास्त्री ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार, ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय से प्रभारी ज्योति सूर्या इस अवसर पर उपस्थित रहे ।