शनिवार को चंबा के थाना सदर चंबा पुलिस की टीम ने रजेरा में गस्त नाकाबंदी के दौरान एक A/F गाड़ी ऑल्टो K -10 को चेक किया तो गाड़ी में सवार रिंकू गांव व डाकघर सिंगी तहसील व जिला चंबा तथा नागेंद्र सिंह गांव घराणु डाकघर कोहलाडी तहसील व जिला चंबा को 6.09 ग्राम हीरोइन चिट्टा के साथ काबू किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।