जिला मुख्यालय चंबा में बूथ लेवल अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) चंबा अरुण शर्मा ने की। प्रशिक्षण कार्यशाला में चंबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को एसडीएम चंबा द्वारा मतदाता सत्यापन प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि आगामी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक चंबा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा जिसके तहत छूटे मतदाताओं, योग्य व संभावित मतदाताओं की पहचान की जाएगी। इसके लिए अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2025 है। इस अभियान में बहु पंजीकृत, मृत, स्थाई स्थानांतरित मतदाताओं की भी पहचान की जाएगी तथा आवश्यक शुद्धियां व साफ फोटो सुधार बारे भी जानकारियां एकत्रित की जांएगी।