हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा के प्रतिनिधिमण्डल नें जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना की अगुवाई में उपायुक्त से मुलाकात की और पांगी उपमंडल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिलौर की आहरण और वितरण शक्तियां ( DDO POWERS ) उसी विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता को दी जाए। संघ का तर्क है जब समस्त पांगी उपमंडल के विद्यालयों में जहाँ प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं और पूरे प्रदेश में भी प्रधानाचार्य पद की रिक्तता की स्थिति में वरिष्ठ प्रवक्ताओं को HPFR, 2009 के नियम -2 (24) और 2 (32) और 2.16 बजट मैनुअल के प्रावधानों के तहत DDO Powers दी जाती हैं। संघ का आरोप है सम्बंधित विद्यालय से निरन्तर पत्राचार करने पर भी आवासीय आयुक्त ( RC) पांगी द्वारा राजकीय वरिष्ठ विद्यालय हिलौर को आहरण और वितरण शक्तियां ( DDO Powers) ना देना समझ से परे है, क्योंकि कठिन भौगोलिक क्षेत्र होने की बजह से दैनिक कार्यवाही के वितीय निपटारे के लिए दूसरे विद्यालय राजकीय वरिष्ठ विद्यालय सैचूनाला जाना पड़ता है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ आवासीय आयुक्त के जो एकल शासन प्रणाली के मुखिया हैं के इस तरह के भेदभावपूर्ण रवैये का कड़ा विरोध करता है और माननीय उपायुक्त चम्बा से मामले में सकारात्मक दखल देकर संबंधित विद्यालय को राहत देने और पांगी घाटी में स्थित अन्य विद्यालयों की तरह उस विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता हिन्दी सिकंदर सिंह को आहरण और वितरण की शक्तियां प्रदान करने की मांग करता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला चम्बा से जारी प्रैस विज्ञप्ति में जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना, महासचिव राजेश ठाकुर, राज्य बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बसंत , जिला संचालन समिति के चैयरमैन शौकत अली , राज्य संचालन समिति के सदस्य सूरज बाली, राजदीन, वित्त सचिव संजीव ठाकुर , मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल, मुख्य संगठन सचिव उधमसिंह जमबाल , प्रताप सिंह नेगी, धीरज ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बालक राम शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, आशीष ठाकुर, भुवनेश्वर, सुनील मांडला, संजय शर्मा, नीम राज कौशल, जिला कार्यकारिणी के सह सचिव हेम राज खन्ना, लेख राज, हरविंदर सिंह, संजय ठाकुर, ने माननीय उपायुक्त महोदय से हस्तक्षेप करने की मांग की है । उपायुक्त महोदय ने शीघ्र इस मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी जिला के मुख्य प्रैस सचिव जगजीत जरयाल ने दी।