सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि उप मुख्यअभियंता ऑपरेशन सर्किल HPSEBL डलहौजी के आदेशानुसार दिनांक 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को विद्युत उमण्डल चम्बा नम्बर 2 के अंतर्गत 33/11 KV सब-स्टेशन मरेडी में 11 KV सिल्लाघराट फीडर की आवष्यक मुरम्मत व रख रखाव हेतु विद्युत सप्लाई सुबह 9 से साॅय 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी। इसके अंतर्ग आने वाली पंचायते जड़ेरा, चम्बी, सिल्लाघ्राट, घघरोथा, कैला आदि व साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। यह विद्युत बंद मौसम की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 ने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।