साउथ कोरिया में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित निशानेबाज फरहान मिर्जा को चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां की ओर से 1.77 लाख (जीएसटी सहित) राशि स्पांसर की गई है। सोमवार को आयोजित समारोह के दौरान उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने फरहान मिर्जा के पिता खालिद मिर्जा को इस स्पांसर राशि का पत्र प्रदान किया। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन- 2 के महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद, चमेरा पावर स्टेशन- 3 के महाप्रबंधक अनिल कुमार और चमेरा पावर स्टेशन 3 केे महाप्रबंधक(विधुत) टिकेश्वर प्रसाद विशेष तौर से मौजूद रहे। इससे पहले पावर स्टेशन परिसर में पधारने पर उपायुक्त का स्वागत किया गया। उपायुक्त को पौधा भेंटकर और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने निशानेबाज फरहान मिर्जा को 1.77 लाख की स्पांसरशिप धनराशि मंजूर करने के लिए एनएचपीसी प्रबंधन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी का जिला चंबा के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने निशानेबाज फरहान मिर्जा को जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं भी दी।
चमेरा पावर स्टेशन-2 के महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद ने कहा कि एनएचपीसी न केवल हरित ऊर्जा उत्पादन में देश की अग्रणी संगठन है बल्कि स्थानीय जनता के सामाजिक आर्थिक विकास के प्रति भी समर्पित रही है। यही कारण है उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन की ओर से फरहान मिर्जा को साउथ कोरिया जाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने की सिफारिश की थी, जिसे चमेरा प्रबंधन द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की उभरती प्रतिभाओं को एनएचपीसी हरसंभव मदद भविष्य में भी देती रहेगी ताकि जिला चंबा का नाम न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में रोशन हो सके। उधर, निशानेबाज मास्टर फरहान मिर्जा के पिता खालिद मिर्जा ने कहा कि इस सहायता के लिए वे उपायुक्त व एनएचपीसी प्रबंधन के जिंदगी भर एहसानमंद रहेंगे, क्योंकि एनएचपीसी की मदद के बिना वह अपने बेटे को साउथ कोरिया नहीं भेज पाते।