चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत चंबा पुलिस ने पिछले दिन नाकेबंदी के दौरान 510 ग्राम चरस के साथ एक तो गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता जांगी में नाकेबंदी के दौरान मिली। पुलिस थाना सदर चम्बा के अन्तर्गत AHTU चम्बा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान जाघी के पास बिष्णु दत्त गांव छुछेई डाकघर सामरा तहसील व जिला चम्बा के कब्जा से 510 Gram चरस बरामद की। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है। वहीं पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।