नशे के कारोबिरियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों पुरे हिमाचल में पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी में बुधवार को नूरपुर पुलिस ने छन्नी में 107.40 ग्राम चिट्टा व 60 हजार की नकदी पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार को छन्नी में बाबा पीर मंदिर के नजदीक दबिश दी, तो उन्हें प्रदीप कुमार उर्फ शंकर निवासी छन्नी से 107.40 ग्राम चिट्टा व 60 हजार की नकदी बरामद हुई। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।