चंबा 13 मई 2025 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विधुत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 के अंतर्गत अनुभाग सरोल में 11 के.वी. सरोल फीडर में आने वाली 11 के.वी. एच .टी. ब. एल. टी लाईनों की मुरम्मत एंव रखरखाव हेतु निम्न स्थानों लोअर घोलटी, सरोल, भद्रम, राजपुरा, तड़ोली की विधुत आपूर्ति दिनांक 14 मई 2025 को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभिंयता विधुत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 ई. अजय कुमार ने दी उन्होने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, वंही उन्होने बताया कि यह विधुत आपूर्ति बंद मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा।