बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरी मोड़ की नर्सिंग प्रशिक्षक रंजना ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा उतीर्ण कर अपने माता-पिता, क्षेत्र व बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का नाम रोशन किया है। रंजना अब एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर सेवाएं देंगी। ज्ञात हो कि रंजना उपमंडल डलहौजी के गोली क्षेत्र की निवासी है। रंजना स्कूल समय से ही मेधावी छात्रा रही हैं। रंजना की स्कूली शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी में हुई। वहीं जीएनएम का प्रशिक्षण लेने के बाद रंजना ने सिस्टर निवेदिता गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का प्रशिक्षण लिया। जीएनएम द्वितीय वर्ष में रंजना मेरिट सूचि में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही थी। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद से रंजना बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में नर्सिंग टयूटर के पद पर सेवाएं देते हुए नर्सिंग की प्रशिक्षुओं को नर्सिंग के क्षेत्र में पारंगत करने में जुटी हुई थी। इसी बीच रंजना ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा दी। रंजना ने अपनी काबलियत के बल पर यह परीक्षा उतीर्ण कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है।
रंजना की इस उपलब्धि से उसके परिवार, क्षेत्र व बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में ख़ुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि रंजना के पिता जगदीश कुमार एसएसबी में अधिकारी के पद पर उतराखंड में सेवारत हैं। वहीं उनकी माता प्रिंगला देवी गृहणी हैं। रंजना कि बड़ी बहन काजल जेओए आईटी के पद पर आईटीआई सलूणी में सेवारत हैं। वहीं छोटी बहन शिल्पा स्नातक की पढाई कर रही है। जबकि रंजना के भाई रोहित भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं। रंजना ने अपनी उपलब्धि का श्री अपने माता-पिता, अध्यापकों, नर्सिंग प्रशिक्षकों को देने के साथ बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चेयरमैन परवेज अली बट्ट का भी आभार जताया है, जिन्होंने कि रंजना को उनके कॉलेज में प्रशिक्षक के तौर पर सेवाएं देने का मौका देने के साथ नर्सिंग ऑफिसर कि परीक्षा कि तैयारी में भी पूरा सहयोग दिया। रंजना की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने ही जहां ख़ुशी जताई है। वहीं बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने भी रंजना व उसके स्वजन को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए रंजना के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।