चंबा, 3 जून 2025 : राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित की जा रही 9वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज के तहत उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज वर्चुअल रूप से आयोजित टेबल टॉप एक्सरसाइज में भाग लिया। टेबल टॉप एक्सरसाइज में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 6 जून को राज्य स्तर पर भारी भूकंप को आधार मानकर एक मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत ज़िला चंबा के भरमौर, भटियात, सालूणी, चंबा, डलहौजी तथा पांगी उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, आगजनी, भवनों-पूलों इत्यादि के गिरने की स्थिति को आधार मानकर राहत एवं बचाब कार्यों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
Powered by myUpchar
उपायुक्त ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए स्टैजिंग एरिया सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी संबंधित हित धारक विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि मॉक ड्रिल में आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, एनबाईकेएस के स्वयंसेवी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, जिला विकास अधिकारी ओमप्रकाश ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, कमांडेंट होम गार्ड कुशल चंद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार सहित केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे ।