आज चम्बा के एसडीएम कार्यालय के सभागार में ब्लाॅक टी0बी0 फोरम पुखरी और चूड़ी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम चम्बा प्रीयांषु खाती ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त चार टी0बी0 चैम्पियन ने भाग लिया। बैठक में टी0बी0 से सम्बंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें टी0बी0 होने के कारणों, और उसकी रोकथाम तथा निदान के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम चम्बा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निकष्य मित्र बनने के लिए और टी0बी0 मरीजों को गोद लेने के लिए आग्रह किया। तथा सभी स्कूलों की सुबह की प्रार्थना में बच्चों को टी0बी0 की जानकारी देने के बारे में कहा गया। इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नवदीप राज राठोर ने उपस्थित प्रतिभागियों से टी0बी0 मुक्त पंचायत और टी0बी0 मुक्त जिला बनाने में अपनी भूमिका निभाने के बारे प्रेरित किया गया।
बैठक के अंत में एसडीएम चम्बा ने स्वास्थय विभाग को विभिन्न पंचायतों की ग्राम सभा में अपने प्रतिनिधी भेजकर ग्राम सभा को भी टी0बी0 के ऊपर सेनेसीटाईजड करने के आदेष दिए गए। बैठक के अंत में खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यावाद किया गया। बैठक में एसडीएम चम्बा, खण्डा चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर नवदीप राज राठौर के अतिरिक्त वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पुखरी और चूड़ी रीना ठाकुर और सुनील कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त टी0बी0 चैम्पियन उपस्थित रहे।