चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के ब्रेही के दूरकुंड से धर्मशाला के लिए प्रस्तावित टनल का मुद्दा एक बार फिर से विधानसभा में गूंजा है। भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने विधानसभा में दूरकुंड से करेरी धर्मशाला टनल की जोरदार पैरवी की है उन्होंने कहा है कि इस टनल का निर्माण ज्यादा तर्कसंगत है। विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा है इस टनल के निर्माण से एक निर्वाचन क्षेत्र नहीं बल्कि पूरे जिले को भरपूर फायदा मिलेगा। जनक राज ने कहा है कि चंबा का धार्मिक पर्यटन अपने आप में एक अनूठी मिसाल है और यह धार्मिक पर्यटन चंबा को उपहार में मिला है। जनक राज ने कहा है कि वैश्वीकरण की इस युग में आज हर कोई गांव की ओर रुक करना चाहता है और ट्रैकिंग का आनंद उठाना चाहता है लिहाजा हमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचा बिना एक विकास करना चाहिए।
विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा है कि चंबा का पर्यावरण कितना बढ़िया और महत्वपूर्ण है जिसके चलते ही 1872-73 में लेप्रोसी का हॉस्पिटल यहां पर खोला गया था यहाँ पर मरीज को इस शांत उपयुक्त वातावरण में रखा जाता था। लिहाजा यहां का वातावरण मरीजों के लिए कितना उपयुक्त था इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है ।बावजूद इसके चंबा आज आकांक्षी जिला बनकर रह गया है। विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा है कि उत्तरी भारत में जिला चंबा एकमात्र ऐसा जिला है जिसका 500 ई पु से लिखित इतिहास मौजूद है। जिला चंबा का पिछले का एक ही प्रमुख कारण है कि दूसरे प्रदेशों से दूरी लिहाजा यहां पर सड़कों के साथ-साथ टनन का निर्माण किया जाए तो यहां पर पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा व प्रदेश की इकोनामी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में कांगड़ा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा। लिहाजा धर्मशाला व कांगड़ा में पर्यटकों की भरमार होगी और अभी कांगड़ा और धर्मशाला इतने टूरिस्ट को सहेजने में समर्थ नहीं है ।
लिहाजा एक एग्जिट वे चंबा के लिए बना दिया जाए तो हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ चंबा भी हिमाचल की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में सामर्थ्य रखता है। उन्होंने कहा है कि इस टनल के निर्माण से महज एक घंटे के भीतर धर्मशाला और चंबा की दूरी का सफर हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह इसके साथ-साथ चंबा चुवाडी टनल होली उतराला सड़क व दूसरे टनल का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा है बावजूद इसके दरकुंड से करेरी धर्मशाला टनल निर्माण ज्यादा तर्कसंगत है। उन्होंने कहा है जिला चंबा में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यह पर्यटन स्थल मुख्य मार्ग से दूर हैं। लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर इस प्रस्तावित टनल का निर्माण हो जाता है तो जिला चंबा में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और चंबा भी हिमाचल प्रदेश की इकोनॉमी को मजबूत करेगा और शेष विश्व में चंबा के टूरिज्म को एक्स्पोज़र मिलेगा। गौरतलब है जिला चंबा में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ ट्रैक टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं। लेकिन सुविधा के अभाव के चलते यहां के पर्यटन को अभी तक बढ़ावा नहीं मिल पाया है।