ग्रेट खली आएगे चंबा, विधायक चुराह के साथ मुलाक़ात के दौरान, छिंज मेला भंजराडू में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण किया स्वीकार, विधायक चुराह हंसराज दिल्ली से हिमाचल लौटने के दौरान करनाल में दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली भाई से मुलाकात हुई। इस दौरान विधायक के द्वारा आगामी छिंज मेला, भंजराडू में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण उनको दिया गया जिसे ग्रेट खली ने सहर्ष स्वीकार किया। इस दौरान उनकी विधायक चुराह हंसराज से बातचीत हुई, युवा सदमार्ग से नहीं भटकें, नशे से दूर रहें। इन सभी विषयों पर उनकी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस बारे विधायक चुराह हंसराज द्वारा अपने फेसबूक पेज पर पोस्ट करके जानकारी दी गई।