महाविद्यालय चंबा में विश्व नदी दिवस के उपलक्ष पर भूगोल विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य महाविद्यालय चंबा डॉ. विद्यासागर शर्मा जी रहे । कार्यक्रम के उपल्क्ष पर भाषण , पेंटिग और प्रशनोतरी आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष शिवानी अवरोल ने बताया कि यह कार्यक्रम जियोग्राफी विभाग की ज्योग्राफिकल समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर विद्यासागर शर्मा ने कहा कि आज हम यहाँ नदी दिवस के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं।
यह दिवस हमें अपनी नदियों के महत्व को समझने और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। नदियाँ हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। लेकिन आज हमारी नदियाँ खतरे में हैं। प्रदूषण, अत्यधिक जल दोहन, और अवैध निर्माण ने हमारी नदियों को खतरे में डाल दिया है। इसलिए हमें अपनी नदियों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। हमें अपने दैनिक जीवन में नदियों के प्रति जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए। हमें पानी का संचयन करना चाहिए, प्रदूषण को कम करना चाहिए, और नदियों के आसपास के क्षेत्रों में अवैध निर्माण को रोकना चाहिए। हमें गर्व है कि हमारे छात्र और शिक्षक नदी संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमलरानी, दुसरा स्थान भावना, तीसरा स्थान काजल । वहीं पेंटिग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, बबीता, दुसरा स्थान स्नेहा ,तीसरा स्थान अंजली और प्रशनोतरी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान रावी टीम के स्दस्य सुनीता , माधवी,विशाल दुसरा स्थान चिनाव टीम के स्दस्य नेहा, दिवयांशी, सिद्धार्थ , तीसरा स्थान ब्यास टीम के स्दस्य जतिन , अनिल, सलीमा ने प्राप्त किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन भूगोल विभाग की प्रोफेसर निशा ने किया । इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में निर्णायक मंडली कि भूमिका में जिसमें क्विज में राकेश राठौर, पी सी आर नेगी व भाषण में डाॅ. संतोष, डॉ. सुमित और पैंटिंग में डॉ. पूनम , डॉ. पूर्णिमा ने भूमिका निभाई।