चंबा, 10 अप्रैल 2025 : कमांडेंट होमगार्ड कुशल चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत लोगों को आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि थीम विषय ‘एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन निबंध तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से केंद्रीय ऑनलाइन पंजीकरण बनाया गया है। पंजीकरण 11 अप्रैल को खोला जाएगा तथा प्रविष्टियां 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपलोड की जा सकेंगी।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की निरंतरता में जिला के सभी अग्निशमन केन्द्रों व पोस्टों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा संपत्तियों व जान-माल को आग से सुरक्षित रखा जा । इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए 01899-222280, 9816155910 पर संपर्क किया जा सकता है।