चंबा 15 मई 2025 : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप युवा वर्ग के माध्यम से लक्षित समूह को मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया में प्रत्येक वोट के महत्व व राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने वोट की शक्ति का महत्वपूर्ण दायित्व निभाने में जागरूकता लाने के लिए जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में चुनावी साक्षरता क्लब (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) गठित किए गए हैं। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को ईएलसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इलैक्टोरल लिटरेसी क्लब के माध्यम से युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित करना, मतदान के महत्व पहचान पत्र, ईवीएम-वीवीपैट व चुनावी प्रक्रिया से सम्बधित जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।