हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के पंजाला गांव में संसाली खड्ड के समीप धानंग गांव के 45 वर्षीय पूर्व सैनिक का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार पुत्र छना राम के रूप में हुई है। देर शाम सोमवार को पुलिस टीम द्वारा शव बरामद कर, शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूर्व सैनिक पिछले सात दिसंबर से घर से लापता था और उसके परिजनों द्वारा 11 दिसंबर को पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी थी। सोमवार को जब भेड़-बकरियां चराने वाली एक गोरखा समुदाय की महिला ने एक शव को खड्ड के किनारे पड़े हुए देखा।
उसने इसकी सूचना गांव में दी और बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं और अंदेशा जताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक रास्ते से गिर गया होगा और जानवरों ने भी उसे नोच होगा। मृतक के परिजनों ने किसी पर भी अब तक कोई संदेह व्यक्त नहीं जताया है। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।