जिला चंबा की पुलिस टीम डलहौजी ने पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर आए चंबा के युवक को आधी रात को होम स्टे मे पकडने मे कामयाबी हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर डल्हौजी पुलिस ने होटल में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार उसे अदालत में पेश किया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर जिला चंबा का एक युवक बनीखेत पहुंच चुका है, और वह बनीखेत के एक होम स्टे में रुका है।
सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उक्त होम स्टे पहुंची। होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर पुलिस को वहां नवीन कुमार निवासी गैहरा के रूकने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसके कमरे में पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली। कमरे की जांच करते हुए 17.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस टीम ने होम स्टे के स्टाफ की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया और युवक के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।