चंबा सरू के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 410 ग्राम चरस सहित एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मनसा राम निवासी गांव अगाहर पोस्ट आफिस खुंदेल उपतहसील धरवाला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी से चरस की खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगवाई में टीम पठानकोट एनएच पर पैट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने डाइट सरू के पास रेन शेल्टर में बैठे बस के इंतजार में बैठक मनसा राम पर पड़ी। मनसा राम की पूर्व में चरस तस्करी में संलिप्त के चलते पुलिस टीम ने पूछताछ की। पुलिस ने संदेह के आधार पर मनसा राम की तलाशी दौरान कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।