मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु का दो दिवसीय चम्बा का दौरा था जिसमें चम्बा सदर के चौगान नं० दो में मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया गया । मुख्यमंत्री का चम्बा का दूसरा दौरा था। पहले दौरे के दौरान हालांकि जनसभा नहीं हुई थी इसलिये इस दूसरे दौरे के दौरान चम्बा के लोगों को आशा थी कि जिस तरह से अन्य विधानसभा क्षेत्रों में घोषणाएँ हुई उसी प्रकार चम्बा में भी कुछ सौगातें मिलेंगी परंतु जिस तरह से मुख्यमंत्री के चम्बा दौरे के दौरान यह जनसभा हुई यह सभा मात्र चुनावी सभा बन कर रह गई । यह बात चम्बा भाजपा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने जारी अपने बयान में कही । उन्होने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री का संबोधन रहा उसमें ऐसा लग रहा जैसे वो लोकसभा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं । विपक्ष को ही कोसते नजर आये । जबकि चम्बा के लोगों को उम्मीद थी कि उन्हे बड़ा उपहार मिलेगा । साहो क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने आये थे परंतु साहो में बंद हुए जल शक्ति विभाग के उप मण्डल और उप तहसील पर कोई बात तक नहीं हुई । इसी प्रकार विधायक की मांग करने के बाद भी स्कूलों की घोषणा करने के लिये टाल मटोल करते दिखे मुख्यमंत्री । कुल मिलाकर मुख्यमंत्री के चम्बा दौरे के दौरान लोगों को सिर्फ निराशा ही मिली है।