जिला चंबा के सिहुंता-लाहड़ू मार्ग पर टुंडी के समीप बाइक और ट्रक की भिड़ंत मामले में बाइक सवार चोटिल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार पुत्र संसार चंद निवासी डेंठा के रूप में हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की हालत में सुधार बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। वीरवार साढ़े चार बजे मनोज कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर लाहडू की ओर जा रहा था। टुंडी के समीप दूसरी दिशा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और चोटिल हो गया। घायल अवस्था में घायल को सीएचसी समोट पहुंचाया गया। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि बाइक-ट्रक की टक्कर में बाइक सवार घायल हुआ है।