चंबा 15 मई 2025 : जिला की पंचायतों में चल रहे साइबर सुरक्षा अभियान के तहत वीरवार को बट्ट कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे राकेश कुमार व भूपेंद्र नेगी ने नर्सिंग कॉलेज व आईटीआई के प्रशिक्षुओं को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश में साइबर अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है और जाने अनजाने में लोग साइबर ठगी का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई गवा देते हैं। ऐसे में साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को काफी सतर्क रहना चाहिए। प्रशिक्षुओं को बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी नंबर इत्यादि कभी भी सांझा न करें। वहीं अन्य सुरक्षा उपायों को भी अपनाए। वहीं संस्थान के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए आभार जताया।