चंबा 15 मई 2025 : संदीप राणा द्वारा गाया एवं अभिनीत गीत देवाओं के देवा विश्व भर में धूम मचा रहा है। हर आयु वर्ग के लोगों द्वारा गीत को काफी सराहा गया और देखा गया। जिसमें किशार, युवा, और बड़े वर्ग के लोग शामिल है। गाने को हिमाचल के शिमला में ही 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है। इसके अलावा हिमाचल के अलग अलग जिलों के साथ देश भर में गाने ने धूम मचाने के साथ-साथ इंडोनेशिया, नेपाल और वियतनाम जैसे देशों में भी अपना जलवा कायम रखा है। इसके अलावा लिमा, जकार्ता गोयाकली एवं लखनउ जैसे शहरों में भी धूम मचाने में सफल हुआ है। अपने रीलीज होने के 1 महीने के अन्दर ही गीत ने सन्दीप राणा ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर 344K यानी 03 लाख 44 हजार और 999 का आंकड़ा छू लिया है। गीत को इतना ज्यादा प्यार मिलने के लिए गायक एवं अभिनेता सन्दीप राणा ने दर्शको का तहे दिल से धन्यावाद किया है। इसके बाद सन्दीप राणा द्वारा कम्पोजड गीत तेरा चेता भी मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है।