चंबा 4 अप्रैल 2025 : ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में वर्ष 1905 के दौरान कांगड़ा भूकंप के 120 वें स्मृति वर्ष के उपलक्ष में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी एवं जागरूकता के लिए जिला मुख्यालय चंबा के इरावती होटल परिसर में जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलपति सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और आपदा जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली इरावती होटल परिसर से आरंभ होकर माँ चामुंडा माता मंदिर होते हुए वापिस मिलेनियम गेट पर संपन्न हुई।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता शिविर में उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा के प्रशिक्षु, विभिन्न स्वंय सहायता समूहों, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रशिक्षु विद्यार्थियों व एनजीओ को प्राकृतिक आपदा एवं जोखिम से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न टीमों ने राहत एवं बचाव के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें भूकंप जैसी आपदा से निपटने के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर चंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैयर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।