उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां में बुधवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत 100 दिन विशेष गतिविधि के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आधारित इस एक दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व सहित उनसे जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने एक बूटा बेटी के नाम भी रोपित किया। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी और उन्हें हर घर पौधा लगाने और उसकी सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के आरम्भ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस)राकेश कुमार ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता बारे बताया। उन्होंने महिलाओं तथा बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार उनके विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं वारे विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त आईसीडीएस के जिला कोऑर्डिनेटर मनोहर लाल शर्मा ने भी विभिन्न विभागीय योजनाओं वारे जानकारी दी। इस दौरान आयुष विभाग की ओर से डॉक्टर एकता, आईसीडीएस के जिला कोऑर्डिनेटर मनोहर लाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा व स्कूल स्टाफ सदस्य गण, स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता व लगभग 150 छात्राएं उपस्थित रही ।