चम्बा,18 दिसंबर : राजकीय माध्यमिक पाठशाला परेल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन आज धूमधाम के साथ किया गया ।
समारोह में स्कूल की एसएमसी अध्यक्ष रीना कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा जि़म्मेदार नागरिक बनाना है जो देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान देने के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां का सफलता के साथ निर्वहन कर सके । उन्होंने कहा कि शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत होगा, भविष्य भी उतना ही सुनहरा होगा। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन तथा परिश्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना का आह्वान किया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 1100 सौ रुपये की धन राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्थानीय गण मान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए, इससे पहले स्कूल के मुख्य अध्यापक श्वेता बेदी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह, पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष इंद्र साहित स्कूल के शिक्षक अंकुश कुमार, सिधांशी कश्यप तथा विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।